"योग्यता शरीर में नहीं, आत्म विश्वास में होती हैं " "दिव्यांगता अवरोध नहीं एक नई पहचान हैं |"-विशेष शिक्षा

1st grade special teacher vacancy in rajasthan

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता लगाने के आदेश:- न्यायालय राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन ने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए RCI के अनुसार छात्र शिक्षक अनुपात 1:8 के अनुसार विशेष शिक्षकों की व्यवस्था करने के शिक्षा विभाग को आदेश दिए हैं, निशक्तजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की ओर से आदेश जारी किए है कि 72 हजार से अधिक दिव्यांग बच्चे राज्य के विद्यालयों में अध्ययनरत है, माध्यमिक कक्षाओं में लगभग 12 हजार दिव्यांग विद्यार्थी अध्ययनरत है, ऐसे में उनको पढ़ाने के लिए व्याख्याता विशेष शिक्षकों Special teacher 1st grade की आगामी 30 दिन में व्यवस्था की जाए साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट कार्यालय में पेश की जाए| गौरतलब है कि राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 के तहत फरवरी 2024 में राजस्थान में व्याख्याता विशेष शिक्षक के नियम बना दिए, लेकिन आगे की कार्यवाही नहीं की गई| ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुरूप शिक्षा विभाग को कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए| राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने विशेष योग्यजन न्यायालय में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए व्याख्याता विशेष शिक्षक special teacher को लगाने के लिए कार्यवाही की मांग की थी Special teacher vacancy Special teacher vacancy news

BLOG

Pratham Singh